चाकुलिया: डायट में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, विधायक हुए शामिल
चाकुलिया में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया। विधायक समीर कुमार मोहंती और भाजपा नेत्रियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। विधायक ने महिलाओं के योगदान की सराहना की और कहा कि महिलाओं का...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट) सभागार में शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में अंतरास्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री डॉ सुनीता देवदूत सोरेन, अनीता अग्रवाल, विजय शर्मा, सुजीता भुइयां और मुनमुन नंदा दास उपस्थित थे। समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह ने विधायक को पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक समीर कुमार मोहंती ने उपस्थित विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि आज के समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि नारी की पूजा जहां की जाती है, वहां देवताओं का निवास होता है। किसी भी देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का संचालन विक्टर विजय समद ने किया। मौके पर डायट के प्रभारी प्राचार्य रामनाथ सिंह, अंकिता मुर्मू, ज्योतिका भगत, बसंत कुमार मुंडा, गौतम दास, विशाल बारीक, मिथुन कर, राहुल महतो समेत जिला के विभिन्न विद्यालयों की अनेक शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।