Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInspection of Under-Construction Ecological Park in Chakulia by Forest Officials
चाकुलिया: वन विभाग के अधिकारियों ने किया इकोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण
चाकुलिया के अमलागोड़ा में निर्माणाधीन इकोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण वन विभाग के अधिकारियों ने किया। पीसीसीएफ शशि कर सामंता, आरसीसीएफ स्मिता पंकज और डीएफओ सबा आलम अंसारी ने पार्क की प्रगति की जानकारी ली...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 23 Feb 2025 04:20 PM
चाकुलिया: चाकुलिया के अमलागोड़ा में निर्माणाधीन इकोलॉजिकल पार्क का वन विभाग के अंधिकारियों ने रविवार को निरीक्षण किया। वन विभाग के पीसीसीएफ शशि कर सामंता,आरसीसीएफ स्मिता पंकज और डीएफओ सबा आलम अंसारी ने पदाधिकारियों के साथ एकोलॉजिकल पार्क का निरीक्षण किया। पीसीसीएफ शशि कर सामंता और आरसीसीएफ स्मिता पंकज ने रेंजर दिग्विजय सिंह से इकोलॉजिकल पार्क की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर चाकुलिया के प्रभारी रेंजर दिग्विजय सिंह और घाटशिला के रेंजर विमद कुमार उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।