ग्रामीण विकास विभाग की रांची एवं जिला से आई टीम ने प्रखंड में चल रही मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण
ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने मुसाबनी में मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने डोभा तालाब और सिंचाई कुएं का जायजा लिया और लाभुकों को योजनाओं का सही उपयोग करने की सलाह दी। बागवानी योजना की भी...
मुसाबनी। ग्रामीण विकास विभाग की रांची एवं जिला से आई टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के परुलिया एवं कुईलीसूता पंचायत में चल रही मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस टीम में मुख्य रूप से रांची से आए ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव अमरेश कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी अनिल सरदार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला परियोजना पदाधिकारी शीतल कुमारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अखिलेश कुमार शामिल थे। मनरेगा योजनाओं के तहत इन अधिकारियों ने डोभा तालाब का निरीक्षण किया एवं कार्य प्रगति को देखकर निर्देश दिया कि इस योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कर दिया जाए और लाभुक किसान खेती कर इसका लाभ उठाएं। इसके साथ ही इन अधिकारियों द्वारा सिंचाई कुआं का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लाभुकों से कहा कि सिंचाई योजना का सदुपयोग करें एवं कुआं की देखभाल करें। इसके साथ ही इनके द्वारा बागवानी योजना को देखा गया एवं इस बारे में निर्देश दिया गया कि बागवानी के साथ-साथ इन पौधों के बीच-बीच में अन्य प्रकार की खेती करें, सब्जी उगाए ताकि इससे आमदनी बड़े और किसानों को अधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि बागवानी के तहत लगाए गए सभी पौधा की सही तरह से देखभाल की जाए यह फलदार वृक्ष आने वाले समय में लाभ पहुंचाएंगे। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी योजनाओं को देखकर बागवानी की तारीफ की गई, सभी पौधे काफी सही तरह से बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर प्रखंड के ए ई अभिषेक नंदन, कनिये अभियंता शीतल महापात्र, रोजगार सेवक पीयूष मैती, अनिल गिरी, सुशील हेम्ब्रम, शिव शंकर महतो सहित कई काफी संख्या में लबोलल्ल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।