अपर मंडल रेल प्रबंधक ने किया घाटशिला स्टेशन का निरीक्षण
घाटशिला, संवाददाता। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीषा गोयल ने शुक्रवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के विभिन्न हिस्सों की जांच की और यात्रियों की सुविधा के लिए चल रहे विकास...
घाटशिला, संवाददाता। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीषा गोयल ने शुक्रवार को घाटशिला रेसले स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होनें घाटशिला स्टेसन के पैनल रुप, बुकिंग कायार्लय, स्टेशन के प्लेटफार्म आदि को धूमधूम कर देखा। उनके साथ एसीएम ए के सिंह, सिनियर डीएसटी समेत अन्य पदाधाकिरी मौजूद थे। इस संबंध में रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि घाटशिला में रेलवे यात्रियों के सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य स्टेशन के बाहर और अंदर चल रही है। स्टेशन के बाहर अमृत भार स्ठन का काम किया जा रहा है। एडीआरएम ने इस कार्य के प्रघति के संबंध में संवेदक से जानकारी लिया, साथ ही कार्य में आर प्रगति लाने का दिसा निर्देश दिया। इस बाद वह पैनल रुम में जाकर ड्यूटी में तैनाल संबंधित लोगों से पैनल के संचालन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। इस पश्चात घाटशिला रेलवे स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म पर चल रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया, साथ ही यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। हालांकि रेलवे सुत्रो को माने तो यह रुटिन निरीक्षण था, इसलिए इसमे विशेष कोई निर्देश या नये कार्य शुरु करने को कोई पहल नही किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।