Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsInspection of Dhalaumgarh Community Health Center by District Health Program Officer

स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों का बेहतर उपयोग हो : विनय कुमार

जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार ने धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के संसाधनों का उपयोग, मलेरिया, कुष्ठ रोग और अन्य विभागों की समीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 28 Dec 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार ने शनिवार को धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में बैठक की। इसमें सभी विभागों में प्रतिनियुक्त अधिकारी शामिल हुए। विनय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र मे उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करें। इस क्रम में मलेरिया, कुष्ठ रोग, लेबर रूम, टीवी विभाग की उपस्थिति पंजी और क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट देखी। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कुत्ता काटने की दवा और एंटी स्नैक वेनम वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी ली। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि यह पहला निरीक्षण है। अगला निरीक्षण में कमी पर कार्रवाई होगी। धालभूमगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में लेबर रूम की सफाई और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कुत्ते काटने पर दी जाने वाली दवा पहले राज्य सरकार की ओर से आती थी, अब यह दवा आयुष्मान कार्ड के जरिए भी उपलब्ध है। यदि किसी पीड़ित के पास आयुष्मान कार्ड है और राज्य सरकार की उपलब्ध दवा नहीं है तो यह दवा आयुष्मान योजना से भी प्राप्त की जा सकती है। डॉक्टर ओपी चौधरी ने बताया स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक भवन आयुष्मण केंद्र के लिए आवंटित है, जो कि सप्ताह में एक दिन सेवा प्रदान करती है। इसलिए इसकी चाबी प्रभारी को मिल जाए तो आयुष्मान को एक कमरा उपलब्ध कराते हुए बाकी बचे हुए कमरों का उपयोग लेबर रूम के रूप में किया जा सकता है। बैठक में घनश्याम बारीक, बरिया लिपिक, निरंजन महतो, एएनएम रीता साहू, सीएचओ निर्मल सिंह, महेंद्र करवा, सुब्रत बेरा व विनय प्रमाणिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें