डीईओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण
चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को उपायुक्त चैतन कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ओपीडी, आईपीडी, लैबोरेट्री, प्रसव गृह और अन्य विभाग देखे गए। सभी पंजी अद्यतन पायी गयीं और...
चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को उपायुक्त के द्वारा बनाए गए प्रखंड निरीक्षण पदाधिकारी सह जिला नियोजन पदाधिकारी चैतन कुमार ने सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी, लैबोरेट्री, प्रसव गृह, शीत श्रृंखला एवं अन्य विभागों को देखा। निरीक्षण में सभी तरह की पंजी अद्यतन पायी गयी। कार्यालय में सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिति भी देखी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजीत मुर्मू के द्वारा मशीन, उपकरण एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का रिक्विजेशन दिया गया। इसमें एक एम्बुलेंस, जनरेटर सेट, सोलर पैनल एवं अन्य शामिल हैं। निरीक्षण पदाधिकारी अस्पताल की साफ सफाई,आईईसी एवं सभी अद्यतन पंजी को देखकर संतुष्ट हुए। निरीक्षण के दौरान जिला से आए दिलीप कुमार, जिला डाटा प्रबंधक एवं प्रखंड से डॉ रंजित कुमार मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ नरेश बास्के, डॉ संपा मन्ना, डॉ. झूलन दास, सतीश कुमार वर्मा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रणय कुमार बहुरिया, प्रखंड लेखा प्रबंधक अनिल टुडू, उत्पल सीट, संतोष कुमार, हेमंत महतो, दीपिका महतो, मारिया मधुर भेंगरा, मानस पात्रो, प्रवीर बेहरा समेत अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।