जिला स्तरीय टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
डुमरिया प्रखंड के कांटाशोल पंचायत में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य केन्द्र का शनिवार को निरीक्षण किया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान खुर्शीद खिजरी और अन्य अधिकारियों ने साफ-सफाई, बच्चों की...
डुमरिया, संवाददाता। डुमरिया प्रखंड कांटाशोल पंचायत के कांटाशोल गांव में बने आंगनवाड़ी केन्द्र एवं आयुष्मान आरोग्य केन्द्र का किया निरीक्षण शनिवार को किया। निरीक्षण के मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान खुर्शीद खिजरी साथ में बीडीओे निलेश कुमार मुर्मू,सीएचसी प्रभारी डां.साईबा सोरेन एवं कर्मियों उपस्थित थे। इस दौरान कांटाशोल आंगनवाड़ी केंद्र में साफ सफाई,नामांकित बच्चों की रजिस्टर बच्चों की रजिस्टर में वजन एवं ऊंचाई को देखा गया। टीम के सदस्यों ने आंगनबाड़ सेविका सुषमा नायक से केन्द्र के बारे में जानकारी ली गई। इसके उपरांत आयुष्मान आरोग्य केन्द्र में मौजूदगी सामग्री उपक्रम से बीपी लेबल,ब्लड सुगर की जांच के बाद रजिस्टर में दर्ज किये गये सूची की भी जांच किया गया । मौके पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डांक्टर साईबा सोरेन,कर्मियों में नरेंद्र कुमार, राजीव लोचन महतो, सीएचओ रश्मि साहु,वीर सिंह देवगम समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।