पाक में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक: विधायक संजीव सरदार बोले - यह है ऑपरेशन सिंदूर, भारत का सख्त जवाब
भारतीय सेना ने बुधवार को पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम में हिंदुओं की हत्या के बाद की गई है। विधायक संजीव सरदार ने सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए इसे आतंकवाद के...
पोटका।देश में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने बुधवार की अहले सुबह पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सफल एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या के बाद की गई है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।इस घटना को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सेना की कार्रवाई का दृढ़ समर्थन किया है। उन्होंने कहा, यह साहसिक कदम आतंकवाद के खिलाफ भारत का स्पष्ट और निर्णायक संदेश है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। देश की सुरक्षा सर्वोपरि है।विधायक ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ऐसी घटनाओं को बढ़ावा देना बंद करे, अन्यथा भारत हर मोर्चे पर जवाब देने को तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।