चाकुलिया: अनाज खाने के लिए हरिनिया में एसएफसी गोदाम के पास हाथियों ने डेरा डाला
चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उपद्रव बढ़ता जा रहा है। हरिनिया के पास एसएफसी गोदाम के शटर तोड़कर हाथी अनाज चुरा रहे हैं। व्यवसायी गणेश प्रसाद रुंगटा ने बताया कि पिछले एक साल में हाथियों ने...
चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र में जंगली हाथियों का उपद्रव लगातार बढ़ता जा रहा है। भोजन की तलाश में हाथी भटक रहे हैं। प्रखंड के जमुआ पंचायत के हरिनिया के पास स्थित एसएफसी गोदाम के पास अनाज खाने के लिए जंगली हाथियों ने डेरा डाल रखा है। पिछले कई दिनों में एक विशालकाय हाथी ने अनाज खाने के लिए गोदाम के शटर को कई बार तोड़ कर अनाज खाया और बर्बाद किया। खदेड़े जाने के बावजूद हाथी फिर से गोदाम के पास के पहुंचते हैं। गोदाम के आसपास जंगल हैं। खदेड़ने से हाथी जंगल में चले जाते हैं और थोड़ी देर बाद फिर से गोदाम के पास आ जाते हैं।
यह गोदाम चाकुलिया के व्यवसायी गणेश प्रसाद रुंगटा का है। उन्होंने अपने गोदाम को अनाज रखने के लिए एसएफसी को किराए पर दिया है। गणेश प्रसाद रूंगटा ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान जंगली हाथियों ने गोदाम के शटरों को कई बार तोड़ा। शटरों की मरम्मत में उन्हें भारी रकम खर्च करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि वन विभाग हाथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।