Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsIncrease in Patients at Ghatshila Hospital Due to Cold Weather and Viral Fever

बुखार के साथ सर्दी, जुकाम व खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी

घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ठंढ़ और मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आम दिनों में 70-80 मरीज आते थे, अब 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। मुख्यतः वायरल फीवर, सर्दी खांसी और जुकाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 7 Jan 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on

घाटशिला अनुमंडल लगातार बढ़ते ठंढ़ एवं अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण इन दिनों घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी ईजाफा देखने को मिल रहा है। जिसमें वायरल फीवर, सर्दी खांसी एवं जुकाम के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस संबंध में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सका प्रभारी आर एन सोरेन ने बताया कि समान्य दिनों में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में 70 से 80 मरीज ईलाज कराने पहुंचते है, लेकिन वर्तमान में 100 से उपर मरीज प्रतिदिन आ रहे है, जिसमें अधिकतर वायरल फीवर सर्दी खांसी एवं जुकाम से ही ग्रसीत होकर आ रहे है। ऐसा मौसम में आये बदलाव के कारण हो रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि ऐसे मरीजों को जांच के बाद बिमारी से संबंधित दवा देकर छोड़ा जा रहा है। साथ ही जिन्हे भर्ती की जरुरत होती है, उन्हे अस्पताल में बर्ती भी किया जा रहा है। चिकित्सक के अनुसार ठंढ़ से बचने के लिए लोगों को बिना गर्म कपड़े के घर से नही निकलने, हमेशा गर्म पानी का सेवन करने, ठंढ़े फल आदि से परहेज करने, संभव होतो तो सुप का सेवन करने आदि का सलाह दी जाती है। उन्होंने बताया कि इन बिमारियों से निपटने को लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पूर्ण समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध है। उन्होनें कहा वायरल फीवर इस मौसम से जिन्हे भी होता है, उन्हे शारिरीक रुप से काफी कमजोर कर देता है, इसलिए ठंढ़ से जितना संभव हो सके, बचने का प्रयास करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें