Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाInauguration of 8-Day Lakshmi Narayan Yagna with Grand Kalash Yatra in Baharagora

आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह धार्मिक अनुष्ठान शुरू

बहरागोड़ा के रसिकपुर में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। 251 पुरुष और महिलाओं ने सुवर्णरेखा नदी घाट से कलश लाकर यज्ञस्थल तक 8 किलोमीटर की दूरी तय की। यज्ञ में हजारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 6 Nov 2024 04:44 PM
share Share

बहरागोड़ा।बुधवार को बहरागोड़ा के रसिकपुर मौजा स्थित शनि मंदिर परिसर में श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सेवा समिति द्वारा आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। जिसमें बामडोल स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से गाजे बाजे व स्थानीय संकीर्तन मंडली के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें लगभग 8 किलोमीटर की दूरी तय करके कलश यात्रा में शामिल 251 महिला तथा पुरुषों ने कलश लाकर मंडप पहुंची तथा यज्ञस्थल पर स्थापित किया गया। इस कलश यात्रा के अवसर पर कई गांवों से आए हुए हजारों भक्त शामिल हुए। वहीं भक्तों ने अपने हाथों पर झंडा व माथे पर कलश लिए भगवान का जय जय कार के नारे लगाये। जिससे पूरा बाजार क्षेत्र भक्तिमय में तब्दील हो गया। वही कलश स्थापना के पश्चात काशी, प्रयागराज ,हरिद्वार ,बॉक्सर आदि अन्य तीर्थ क्षेत्र से आए पुजारीयों में से महात्मा हीरालाल जी के तत्वावधान में आठ दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ सुरु हुआ। जिसमें पुजारी आचार्य शिवशंकर पांडे, उमाशंकर पांडे, डॉ इन्द्रवली मिश्रा,आचार्य प्रमेश चौबे,आचार्य गुड्डू पांडे, आचार्य शशिकांत उपाध्याय, आचार्य नीरज तिवारी, आचार्य विश्वजीत धमाका, आचार्य शिवशंकर पांडे द्वारा प्रथम दिवस कलश यात्रा बामडोल से 251 महिलाओं तथा पुरुषों द्वारा कलश लाकर मंडप में स्थापना किया गया। पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना प्रारंभ किया गया। वहीं दोपोहर को भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर कोमेटी की ओर से आसिष महापात्र,अनूप जेना,जीकु माइती, गजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गनोरी शर्मा,नरेंद्र कुमार, श्रीकांत पांडे, बौध्री विशाल पाठक, लक्ष्मीकांत तिवारी, संतोष पासवान समेत कोमेटी के सेंकडों सदस्य यज्ञानुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें