Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाInauguration Ceremony for B Ed Students at Rambha College of Education

रंभा कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन समारोह का आयोजन

रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. कल्याणी कबीर ने विद्यार्थियों को शिक्षकों की जिम्मेदारी के बारे में बताया। विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 18 Nov 2024 05:38 PM
share Share

पोटका । प्रखंड के रंभा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में सोमवार को सत्र 2024-26 के विद्यार्थियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए प्रिंसिपल डॉक्टर कल्याणी कबीर ने नव नामांकित विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षकों पर ही  समाज के निर्माण का दायित्व होता है, अत: बी एड के शिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण को अनुशासित और संयमित होकर  पूरा करना चाहिए। काॅलेज के अध्यक्ष राम बचन जी ने भी नवांगतुक विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचन से प्रेरित किया।  लेक्चरर सूरज कुमार ने  कॉलेज के बारे में और कॉलेज के द्वारा छात्रों को मिलने वाले सहयोगों के बारे में  विस्तार से बताया। मौके पर डॉ गंगा भोला ने आईक्यूएसी सेल के गतिविधियों और उससे संबंधित छात्रों की जिम्मेदारियों, प्रो. शीतल कुमारी ने बीएड के सिलेबस, डॉ. सुमनलता ने परीक्षा प्रणाली,डॉ.भूपेश चंद ने एनएसएस,डॉ. दिनेश यादव ने शिकायत प्रकोष्ठ और डॉ. सतीश चंद्र ने अनुशासन और नियमों के बारे में छात्रों को जानकारी दी।  व्याख्याता अमृता सुरेन ने ड्रेसकोड से संबंधित  , मंजू गागराई  ने एंटी रैगिंग  और व्याख्याता रश्मि लुगून ने वूमेन सेल तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों पर बात की। पुस्तकालयाध्यक्षा दीपाली मंडल ने लाईब्रेरी और डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा से सभी नये विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी व्याख्यातागण का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमन लता  ने की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें