हल्दीपोखर में यूपी से आये एक परिवार के 6 संक्रमित मिले
पोटका प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के दस संक्रमित मिले, जिनमें हल्दीपोखर में सर्वाधिक सात संक्रमित मिले। यहां उतरप्रदेश से श्राद्ध कार्य से...
पोटका। संवाददाता
पोटका प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के दस संक्रमित मिले, जिनमें हल्दीपोखर में सर्वाधिक सात संक्रमित मिले। यहां उतरप्रदेश से श्राद्ध कार्य से लौटे एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित हैं। सभी में सिमटोमैटिक लक्षण हैं। इस परिवार ने स्वयं सावधानी बरतते हुए कोविड टेस्ट करा लिया था। सूचना पाकर प्रखंड सर्विलांस टीम ने पीड़ित परिवार के घर को सील कर दिया एवं सदस्यों से बाहर नहीं निकलने की अपील की।
00 180 को मिली कोवैक्सीन की दूसरी डोज
प्रखंड के तेंतला पंचायत भवन एवं हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में बुधवार को कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। दोनों स्थानों में कुल 180 लोगों को टीका लगाया गया। दो चेकपोस्ट हाता एवं रसूनचोपा में कुल 191 लोगों का कोविड टेस्ट भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।