Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsIllegal Sand Storage Seized in Dhalbhumgarh 4000 CFT Confiscated
धालभूमगढ़ से चार हजार सीएफटी अवैध बालू जब्त
धालभूमगढ़ में खनन पदाधिकारी अरविंद उरांव ने उपायुक्त की गुप्त सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान लगभग 4000 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया, जो स्वर्णरेखा नदी से लाया गया था। यह बालू रात में हाइवा द्वारा...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 7 March 2025 05:37 AM

धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ खनन पदाधिकारी अरविंद उरांव द्वारा मोहालीशोल पंचायत के चौरिया मौजा सीमा क्षेत्र में उपायुक्त के गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 4000 सीएफटी अवैध बालू के भंडारण को जब्त किया। जब्त बालू स्वर्णरेखा नदी से ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों से लाकर जमा की जाती है एवं रात्रि में हाइवा के द्वारा अन्यत्र भेजी जा रही थी। इसकी सूचना लंबे समय से प्राप्त हो रही थी। जब्त बालू को धालभूमगढ़ पुलिस के समक्ष ग्राम प्रधान के जिम्मे दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।