चाकुलिया: खड़गबेड़ा घाट पर बालू के अवैध खनन के लिए उजाड़े गये दर्जनों पेड़
चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर पंचायत में स्वर्णरेखा नदी के खड़गबेड़ा घाट पर बालू के अवैध उत्खनन के कारण माफियाओं ने दर्जनों पेड़ों को नष्ट कर दिया है। ट्रैक्टरों के लिए रास्ता बनाने के लिए पेड़ों की...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर पंचायत अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के खड़गबेड़ा घाट पर बालू के अवैध उत्खनन के लिए माफियाओं ने नदी के किनारे दर्जनों पेड़ों को नष्ट कर डाला है। नदी से बालू के परिवहन के लिए ट्रैक्टरों के प्रवेश हेतु पेड़ों की लकड़ियों को बालू के अंदर रखकर रास्ता बनाया गया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि नदी के किनारे वन भूमि है और बालू के परिवहन के लिए रास्ता बनाने के लिए पेड़ों की लकड़ियां बिछायी गयी हैं। इस घाट पर भारी मात्रा में बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है। बालू के उठाव के लिए ट्रैक्टरों से नदी को रौंदा जा रहा है। विदित हो कि यहां से दिन में बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टरों से डाकुई के पास नहर के किनारे भंडारण किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।