हवाई पट्टी से सटे इलाके में पेड़ों को नष्ट कर हो रहा है मोरम का अवैध खनन
चाकुलिया के हवाई पट्टी क्षेत्र में अवैध मोरम खनन हो रहा है, जिससे सैकड़ों पेड़ नष्ट हो चुके हैं। खनन स्थल पर काजू के पेड़ भी प्रभावित हुए हैं। पिछले कई महीनों से 10-12 ट्रैक्टर रोजाना मोरम का खनन कर...
चाकुलिया के हवाई पट्टी क्षेत्र में एक बड़े भूभाग पर विभिन्न प्रजाति के पेड़ों को उजाड़ कर मोरम का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। इस अवैध खनन से सैकड़ों पेड़ नष्ट हो गए हैं। यह भूमि वन विभाग की है या फिर सरकारी, यह स्पष्ट नहीं है। परंतु जिस इलाके में खनन हो रहा है, में काजू के पेड़ भी हैं और काजू के पेड़ भी नष्ट हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले कई माह से यहां पर मोरम का अवैध खनन हो रहा है। रोजाना 10 से 12 ट्रैक्टर मोरम का खनन हो रहा है। खनन किए गए मोरम को ट्रैक्टरों से विभिन्न सड़क योजनाओं में प्रयोग करने के लिए ले जाया जा रहा है। खनन स्थल पर अनेक ऐसे पेड़ हैं जिनके जड़ों के पास की मोरम का खनन कर लिया गया है। ऐसे पेड़ नष्ट होने के कगार पर हैं। जबकि सैकड़ों पेड़ बर्बाद हो चुके हैं। उक्त स्थल पर दिन भर मुरम का अवैध खनन हो रहा है। परंतु इस दिशा में वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।