चाकुलिया: घाघरा में हुए अवैध खनन मामले में वन विभाग ने एक के खिलाफ केस दर्ज किया
चाकुलिया वन क्षेत्र के माटियाबांधी पंचायत में अवैध खनन के मामले में वन विभाग ने मामला दर्ज किया है। महिषाधारा गांव के निवासी पालू टुडू के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वनरक्षी मुकेश गोराई के बयान पर यह...
चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र अंतर्गत माटियाबांधी पंचायत के घाघरा के पास पहाड़ और जंगल में हुए अवैध खनन के मामले में वन विभाग ने वन अधिनियमों के तहत मामला दर्ज किया है। वन विभाग सूत्रों के मुताबिक धालभूमगढ़ प्रखंड के महिषाधारा गांव निवासी पालू टुडू के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मामला वनरक्षी मुकेश गोराई के बयान पर दर्ज हुआ है। वन विभाग की टीम ने वहां जाकर जांच की थी। अवैध खनन के इस मामले में और भी कई लोगों के शामिल होने की संभावना है। वन विभाग वैसे लोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज करेगा। चाकुलिया वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को चिन्हित कर वन विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इस मामले की छानबीन गहराई से की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।