राखा माइंस के समीप कुलडीहा मौजा में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
पोटका प्रखंड के कुलडीहा मौजा में अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने जेसीबी से कार्रवाई की। अंचल अधिकारी निकिता बाला की उपस्थिति में सरकारी भूमि पर निर्माण को तोड़ दिया गया और बोर्ड लगाकर यह संदेश दिया...
पोटका प्रखंड के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत कुलडीहा मौजा थाना संख्या 1245 खाता संख्या 395 प्लॉट संख्या 418 में लोगो के द्वारा अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर सोमवार को पोटका अंचल अधिकारी निकिता बाला की उपस्थिति में जेसीबी से जगह को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया साथ ही इस जगह को चिन्हित करते हुए सरकारी बोर्ड लगाया गया । इस मौके पर पोटका के अंचल निरीक्षक शांति राम षाड़ंगी, जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल भी मौजूद रहे । वहीं इसकी जानकारी देते हुए पोटका सीआई शांति राम षाड़ंगी ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इस मौजा में सरकारी जमीन पर किया हुए अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए उसे तोड़ दिया गया जबकि उक्त सरकारी जमीन पर बोर्ड लगाते हुए यह संदेश जारी किया गया कि यह सरकारी भूमि है इसमें किसी प्रकार का निर्माण कार्य एवं खरीदारी बिक्री पर पूरी तरह रोक है । हालाकि प्रशासन के द्वारा किया गया इस कारवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है । वहीं अब स्थानीय लोगो की मांग है कि जिन लोगो ने इस जमीन को बेचा है उन लोगो को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई किया जाए । जानकारी के अनुसार बता दे कि विगत दिनों पूर्व जमशेदपुर डीसीएलआर गौतम कुमार के नेतत्व में अंचल अधिकारी समेत अन्य कर्मियों के द्वारा राखा माइंस के समीप अवैध निर्माण को लेकर जांच किया गया था जिसके बाद अतिक्रमकारियों की सूची तैयार कर सभी को नोटिस भेज जवाब मांगा गया था ।
कब टूटेगी सरकारी जमीन पर बनी मकान : वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगो ने कहा कि जिस तरह प्रशासन की टीम के द्वारा सरकारी जमीन पर बनी केवल चारदीवारी को ध्वस्त किया गया उसी तरह मकानों पर कब प्रशासन का बुलडोजर चलेगा यह देखने वाली बात है । आज तक सरकारी जमीन पर बना एक भी मकान को जोड़ने के प्रशासन नाकाम रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।