लोक सभा में जहां पड़े थे 1 मत उस बूथ पर विधान सभा में पड़ा 894 वोट
धालभूमगढ़ प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 154 छोरिया अपग्रेड मध्य विद्यालय में आज 13 नवंबर को 894 मतदाताओं ने मतदान किया। पिछले चुनाव में ग्रामीणों ने अपनी मांगों के कारण वोट नहीं डाले थे, लेकिन इस बार...
धालभूमगढ़ प्रखंड वर्तमान में प्रखंड का सबसे हॉट मतदान केंद्र संख्या 154 छोरिया अपग्रेड मध्य विद्यालय है, जहां आज 13 नवंबर को वोटरों की लंबी कतार देखने को मिली। मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में 1046 मतदाताओं ने अपनी कुछ ग्रामीण मांगों के मद्देनजर मतदान नहीं करने का निर्णय लिया था और इसकी सूचना पदाधिकारी को लिखित तौर पर दी थी। प्रशासनिक अधिकारी के लाख समझाने के बाद भी एक ही वाटर ने वोट डाला था और बाकी लोग अपनी मांगों के समर्थन में मताधिकार का प्रयोग नहीं किए थे । इसलिए इन सभी बातों को मद्देनजर रखते हुए इस बार प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझकर और उनकी मांगों पर झारखंड सरकार द्वारा ध्यान दिए जाने के कारण ग्रामीणों ने भी साथ देते हुए 522 पुरुषों में 431 पुरुषों ने तथा 524 महिलाओं में 463 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 1046 मतदाताओं में 894 लोगों ने मतदान किया। यहां पुरुषों की का प्रतिशत 82 .57 प्रतिशत रहा तथा महिलाओं का प्रतिशत 88.36 प्रतिशत रहा । इस मतदान केंद्र का औसत 85.47 प्रतिशत रहा जो की संतोषजनक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।