बैरियर में फंसा वाहन, कड़ी मशक्कत के बाद निकली
यूसील जादूगोड़ा डैम के बैरियर में एक भारी वाहन फंस गया, जिससे सड़क पर ट्रैफिक रुक गया। सीआईएसएफ जवानों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कई घंटे की मेहनत के बाद वाहन को निकाला गया। लोगों ने बैरियर तक...
यूसील जादूगोड़ा डैम स्थित मुख्य मार्ग से भरी वाहनों की परिचालन के रोकथाम हेतु लगाये गये बैरियर में शुक्रवार अहले सुबह तेज रफ्तार से आ रही एक भारी वाहन फस गया। हालांकि डैम की सुरक्षा को लेकर तैनात सीआईएसएफ जवान ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों समेत जादूगोड़ा पुलिस को दिया गया । जिसके बाद सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि सड़क पर लगने वाली भीड़ को पुलिस के द्वारा हटाया गया । जबकि कड़ी मेहनत के कई घंटे बाद वाहन को वहां से निकला गया । वहीं लोगो ने कहा कि बैरियर तक पहुंचने से पहले किसी भी प्रकार की सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिसके कारण लोगो को समझने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।