धोबाचांदड़ा में आयोजित हुई एक दिवसीय श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर का प्रतिष्ठा वर्ष
बहरागोड़ा के गोपालपुर पंचायत स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिष्ठा वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महिला और...
बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत धोबाचांदड़ा गांव में स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में प्रतिष्ठा वर्ष के उपलक्ष्य में एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान के दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। धार्मिक अनुष्ठान में महिला एवं युवतियों ने रांगडो नदी से कलश यात्रा निकाली। गाजे-बाजे और भक्तिमय जयकारों के साथ कलश यात्रा पूरे गांव का परिभ्रमण कर मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश यात्रा के दरम्यान श्रद्धालुओं ने जय श्री कृष्ण, राधे राधे के नाम जप रहे थे। इसके बाद विधिपूर्वक कलश स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। अनुष्ठान के दौरान भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। श्रद्धालुओं के भक्तिमय माहौल ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।