पंचरात्री को ले गाजेबाजे के साथ निकली कलश यात्रा, शुरू हुआ हरि नाम संकीर्तन
बहरागोड़ा के कुमारडूबी गांव में सोमवार को पंचरात्रि के आयोजन के लिए कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 125 महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। कलश में जल भरकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालु 'जय श्री...
बहरागोड़ा।सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत कुमारडूबी गांव में पंचरात्रि शुरू होने पर हरिनाम संकीर्तन के आयोजन को लेकर गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। वहीं सुवर्णरेखा नदी से कुल 125 महिलाएं व पुरुषों द्वारा कलश यात्रा में शामिल हुई। पुजारी ने कलश की पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी कलश में जल भरकर कुमारडूबी गांव के लिए कलश यात्रा रवाना हुई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्तजन जय श्री कृष्णा का नारा लगाते चल रहे थे। इस दौरान जगह-जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कलश कन्याओं के लिए शीतल जल, शरबत, फल आदि की वितरण किया गया। कलश यात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बरसोल पुलिस दलबल भी साथ चल रहे थे। इधर कलश यात्रा कुमारडूबी गांव पहुंचने पर कीर्तन स्थल के चारों ओर विधि-विधान पूर्वक कलश स्थापित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।