Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand Conclusion of Rasa Festival in Khandamouda Village

पांच दिवसीय रास महोत्सव का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ

बहरागोड़ा के खांडामौदा गांव में पांच दिवसीय रास महोत्सव का समापन उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। पुजारी मृतुन्जय दास के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गई। अंतिम दिन संकीर्तन मंडलियों ने हरिनाम संकीर्तन और कृष्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 16 Nov 2024 03:19 PM
share Share
Follow Us on

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खांडामौदा गांव में पांच दिवसीय रास महोत्सव का समापन उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। पुजारी मृतुन्जय दास के नेतृत्व में आयोजित रास महोत्सव में रीति-रिवाज व विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। महोत्सव के अंतिम दिन दधि हांडी को साथ में लेकर के स्थानीय संकीर्तन मंडलियों द्वारा हरिनाम संकीर्तन व कृष्ण लीला नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही मंदिर में यज्ञ व हवन पूर्णाहूति दी गई। इस रास महोत्सव में आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं के साथ साथ ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई सारे श्रद्धालू शामिल हुए। इसके बाद दोपहर को खिचड़ी प्रसाद बनाकर पहले कृष्ण भगवान को भोग लगाकर बाकी सभी लोगों को बांटा गया तथा श्याम में दधि हांडी को मंडप के चारों ओर परिक्रमा करके तोड़ा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें