Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand 3-Day Gayatri Mahayagna Begins in Chakulia with Cultural Events

गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

चाकुलिया नगर पंचायत में गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू हुआ। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी संतोष कुमार और विशिष्ट अतिथि डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 7 March 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

चाकुलिया नगर पंचायत के नागानल मंदिर के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ धूमधाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी संतोष कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एसी झा उपस्थित हुए। सुबह में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार ने झंडोतोलन किया। फिर डॉ एसी झा ने स्व राम प्रसाद लोधा और स्व बिमला देवी लोधा की मूर्ति का अनावरण किया। झंडोतोलन के बाद कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला से मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मुख्य बाजार पथ होते हुए पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक पहुंची और यहां से शक्तिपीठ पहुंच कर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर जल से भरा कलश लेकर चल रही थीं। इस अवसर पर शक्तिकुंज हरिद्वार के सुखदेव शास्त्री, पुन्नू लाल नेताम, गणपति दास, शंभू नाथ दुबे, संतोष राय, राजेश लोधा, अजय शर्मा, राजेंद्र लोधा, मानिक सरदार, जीतेन महतो, मिट्ठू मल्लिक, छोटन मल्लिक, रीता लोधा, विवेकानंद लोधा समेत अनेक महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें