Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGovernment Initiative for Housing PM Janman Housing Scheme for Indigenous Tribes in Musabani

प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत प्रखंड को मिले 150 के लक्ष्य को पाने के लिए तेज़ी से किया जा

मुसाबनी में, केंद्र सरकार की पीएम जनमन आवास योजना के तहत आदिम जनजातियों, विशेषकर सबर और बिरहोर जातियों के लिए आवास निर्माण तेजी से चल रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता द्वारा लगातार इसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 4 March 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना के तहत प्रखंड को मिले 150 के लक्ष्य को पाने के लिए तेज़ी से किया जा

मुसाबनी। आदिम जनजातियों को जिसमें विशेष कर सबर, बिरहोर जाति के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत पीएम जनमन आवास योजना को प्रखंड में तेजी से धरातल पर उतरने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी अदिति गुप्ता लगातार इसकी समीक्षा कर रही हैं। इस योजना के तहत प्रखंड को 150 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, यह लक्ष्य 2023/ 24 में किए गए सर्वे के अनुसार दिया गया है। इस सर्वे के अनुसार प्रखंड में सबर, बिरहोर जनजातियों की आबादी लगभग 1583 है, जिन्हें आवास उपलब्ध कराना है। जिसके लिए दो लाख की राशि दी जा रही है। इस आवास में दो कमरा, एक बरामदा, एक रसोई घर बनाया जाना है। इसके लिए पूर्व में 178 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसकी जांच बीडीओ द्वारा खुद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवास बनाने का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है, जिसमें लगभग 125 लाभुकों को प्रथम किस्त दिया गया है, 51 लाभुकों को दूसरी किस्त दी जा चुकी है। एवं 14 लाभुकों को तीसरी किस्त प्राप्त हो गई है। साथ ही पांच आवास पूरे हो चुके हैं। यह कार्य प्रखंड के 12 पंचायतों में प्रगति पर है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द आदिम जनजातियों को आवास शत प्रतिशत उपलब्ध करा दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें