घाटशिला कॉलेज की महिला फुटबॉल खिलाडियों ने प्राचार्य को सौंपी ट्रॉफी
घाटशिला कॉलेज की महिला फुटबॉल टीम कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में उप-विजेता बनी। प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने टीम से मिलकर उन्हें ट्रॉफी सौंपी और मिठाई खिलाई। साथ ही, कॉलेज...
कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में उप-विजेता बनीं घाटशिला कॉलेज की महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों ने प्राचार्य डॉ आर के चौधरी से मिलकर ट्रॉफी सौंपी। प्राचार्य ने सभी खिलाडियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। तत्पश्चात कालेज की कब्बड्डी की टीम प्राचार्य से मिले। यह टीम 17 अक्टूबर को महिला कॉलेज, चाईबासा में आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगी। इस मौके पर प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि विविध खेल के क्षेत्र में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कालेज की सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन कोल्हान विश्वविद्यालय टीम के लिए किया गया जो 1 से 5 नवंबर तक मणिपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ईस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में ही नहीं, अपितु ऐकेडमिक रिजल्ट भी काफी अच्छा होता है। आज जो कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष (यूजी सेमेस्टर सिक्स) का रिजल्ट जारी किया गया है उसमें इस कालेज के 536 विद्यार्थी फर्स्ट क्लास से उत्तीर्ण हुए हैं।
इस मौके पर प्रो इंदल पासवान, डा एसपी सिंह, डा संदीप चंद्र, प्रो महेश्वर प्रमाणिक, खेल प्रभारी प्रो विकास मुंडा, प्रो अर्चना सुरीन, डॉ कुमार विशाल, प्रो राम विनय श्याम, टीम मैनेजर बसंती मार्डी, प्रधान सहायक एम मार्डी, लेखापाल हीरालाल सीट के आलावे काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।