Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाGender Campaign Launched in Musabani to Combat Violence and Discrimination

नई चेतना प्रचार रथ को अंचलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा मुसाबनी में नई चेतना कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक जेंडर कैंपेन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी ने प्रचार रथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 25 Nov 2024 05:43 PM
share Share

मुसाबनी। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी मुसाबनी के तत्वावधान में सोमवार को नई चेतना कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक जेंडर कैंपेन अभियान चलाई जा रहा है। जिसका अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया गया। तीन क्लस्टर के लिए तीन प्रचार रथ विभिन्न पंचायत के गांवों में जाकर लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव, बाल विवाह, डायन प्रथा आदि विषय पर जागरूकता अभियान के दौरान नारा और गीत के माध्यम से जागरूक करते हुए समुदाय के समक्ष शपथ लिया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बीपीएम प्रकाश हेस्सा, प्रियंका एकता मिंज, एफटीसी ब्रजमोहन मुंईया, सभी क्लस्टर कॉर्डिनेटर, पीआरपी, सीआरपी, नव जीवन सखी, क्लस्टर के पदाधिकारी, प्रखंड, अंचल, बाल विकास पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं जेएसपीएल के महिला समूह के सदस्य आदि उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें