नई चेतना प्रचार रथ को अंचलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा मुसाबनी में नई चेतना कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक जेंडर कैंपेन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी ने प्रचार रथ...
मुसाबनी। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी मुसाबनी के तत्वावधान में सोमवार को नई चेतना कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 23 दिसंबर 2024 तक जेंडर कैंपेन अभियान चलाई जा रहा है। जिसका अंचलाधिकारी हृषिकेश मरांडी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया गया। तीन क्लस्टर के लिए तीन प्रचार रथ विभिन्न पंचायत के गांवों में जाकर लिंग आधारित हिंसा, भेदभाव, बाल विवाह, डायन प्रथा आदि विषय पर जागरूकता अभियान के दौरान नारा और गीत के माध्यम से जागरूक करते हुए समुदाय के समक्ष शपथ लिया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में बीपीएम प्रकाश हेस्सा, प्रियंका एकता मिंज, एफटीसी ब्रजमोहन मुंईया, सभी क्लस्टर कॉर्डिनेटर, पीआरपी, सीआरपी, नव जीवन सखी, क्लस्टर के पदाधिकारी, प्रखंड, अंचल, बाल विकास पदाधिकारी कार्यालय के कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं जेएसपीएल के महिला समूह के सदस्य आदि उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।