दुष्कर्म के दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल
डुमरिया थाना क्षेत्र के कुंडालुका गांव में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग ने सालखान टुडू और अजय टुडू के खिलाफ शिकायत की थी। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना...
डुमरिया थाना क्षेत्र की बांकीशोल पंचायत के कुंडालुका गांव की डुंगरीडीह टोला के सालखान टुडू (40) और रोहिनडीह टोला के अजय टुडू (21) को गैंगरेप के आरोप में डुमरिया पुलिस ने पूछताछ करने के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि 6 जनवरी, सोमवार को पीड़ित द्वारा शिकायत पर सालखान टुडू और अजय टुडू को गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता के साथ रविवार रात को सामुहिक दुष्कर्म के बाद कुंडालुका गांव की जाहेरडीह टोला के अंतिम छोर पर ले जाकर छोड़ दिया गया था। ग्रामीणों ने बदहाल अवस्था में नाबालिग को देखने के बाद थाना को सूचना दी थी। पुलिस के समक्ष पीड़िता ने दोनों आरोपी का नाम लिया था। इसके बाद सोमवार की शाम दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मुसाबनी की नाबालिग नानी घर डुमरिया गयी थी। इस दौरान वह नानी घर से कुछ ही दूरी पर हो रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थीं। वहीं पर सालखान टुडू और अजय टुडू भी मौजूद थे। उन दोनों ने नाबालिग को बहला फुसलाकर जाहेरडीह टोला से कुछ दूरी पर ले जाकर गैंगरेप किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।