एचसीएल व विद्या निकेतन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, 150 मरीजों की हुई जांच
मुसाबनी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत बलियागोड़ा और कुमीरमुड़ी गांवों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर आर डी सिंह ने 150 मरीजों की जांच की, जिसमें...
मुसाबनी। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के सी एस आर कार्यक्रम के तहत व विद्या निकेतन संस्था के सहयोग से मंगलवार को प्रखंड के बलियागोड़ा एवं कुमीरमुड़ी गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में जनरल फिजिशियन डॉक्टर आर डी सिंह द्वारा 150 मरीजों की जांच की गई। उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य रूप से सर्दी के शुरुआती मौसम के अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार के अधिक मरीज देखे गए। इसके साथ ही चर्म रोग संबंधी मरीजों की जांच भी किया गया। कई मरीजों के शुगर की जांच भी शिविर में की गई। जांच के उपरांत जरूरत के अनुसार मरीज को निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। डॉक्टर आर डी सिंह ने बताया कि सर्दी के मौसम में कई प्रकार की सीजनल बीमारियां काफी तेज फैलती हैं, इसलिए लगभग प्रत्येक दिन सुदूरवर्ती गांव में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप को सफल बनाने में मुख्य रूप से फार्मासिस्ट के पी दास, एएनएम पोमा माझी बेसरा, सलाम शेख, राजकिशोर मार्डी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।