हाता : माताजी आश्रम में 104 मरीजों की हुई नेत्र जांच
पोटका के माताजी आश्रम में रामकृष्ण मिशन और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. श्याम सुंदर ने 104 मरीजों की जांच की, जिनमें से 78 मरीजों में...
पोटका। प्रखंड के माताजी आश्रम हाता में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर तथा पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर की ओर से गुरुवार को किया गया। शिविर में विभिन्न गांव के कुल 104 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जांच डॉ. श्याम सुंदर के द्वारा किया गया। जांच के उपरांत कुल 78 मरीजों में मोतियाबिंद मिले। इन सभी मरीजों का 29 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय से डॉ. श्याम सुंदर, सिस्टर चंपा, रामकृष्ण मिशन से पशुपति महतो और फटिक चंद्र महतो एवं माताजी आश्रम से सुनील कुमार डे, तपन मंडल, शंकर चंद्र गोप, बलराम गोप, कृष्ण पद मंडल, मोनी पाल, निताई महाकुड़, स्वपन दे, सुधांशु मिश्र, रघु नंदन बनर्जी, लोचना मंडल, दुलाल मुखर्जी, विश्वामित्र खंडायत, रविंद्र नाथ दास, प्रशांत मंडल, तपन कुमार मंडल आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।