Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाFree Eye Camp Organized by Ramakrishna Mission and Purnima Netralaya in Potka

माताजी आश्रम हाता में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

पोटका के माताजी आश्रम हाता में रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 104 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 78 को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 21 Nov 2024 05:41 PM
share Share

पोटका । प्रखंड के माताजी आश्रम हाता में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर तथा पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर की ओर से गुरुवार को किया गया। शिविर में विभिन्न गांव के कुल 104 मरीजों का निःशुल्क नेत्र जांच डा.श्याम सुंदर के द्वारा किया गया।  जांच के उपरांत कुल 78 मरीजों का मोतियाबिंद पाया गया। इन सभी मरीजों का 29 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।  28 नवंबर को माताजी आश्रम से रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के तत्वावधान से मोतियाबिंद चयनित मरीजों को बस से ले जाया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय से डॉ. श्याम सुंदर, सिस्टर चंपा, रामकृष्ण मिशन से पशुपति महतो और फटिक चंद्र महतो एवं माताजी आश्रम  से सुनील कुमार डे,तपन मंडल,शंकर चंद्र गोप,बलराम गोप,कृष्ण पद मंडल,मोनी पाल, निताई महाकुड़, स्वपन दे,सुधांशु मिश्र,रघु नंदन बनर्जी,लोचना मंडल,दुलाल मुखर्जी,विश्वामित्र खंडायत, रविंद्र नाथ दास,प्रशांत मंडल,तपन कुमार मंडल आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें