Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFraudulent Withdrawal of 200000 from Bandhan Bank Account Vishnu Kewart s Complaint

बंधन बैंक के खाते से उड़ाए दो लाख

धालभूमगढ़ के विष्णु कैवर्त के बैंक खाते से 7 जनवरी 2025 को चार बार में ₹200000 की निकासी की गई। उन्होंने किसी भी ओटीपी को साझा नहीं किया। जानकारी मिलने पर, उन्होंने नरसिंहगढ़ शाखा में आवेदन देकर रकम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 11 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

धालभूमगढ़ स्थानीय निजी क्षेत्र की बैंक बंधन बैंक के खाते से खाता संख्या 2020002020145208 से दिनांक 7 जनवरी को 2025 को खाताधारी विष्णु कैवर्त के खाते से चार बार में ₹50000 करके कुल ₹200000 की निकासी कर ली गई, जो की खातेदारी के अनुसार उसने नहीं निकाली और न हीं किसी तरह की ओटीपी शेयर की। इसकी सूचना मुझे मेरे रजिस्टर्ड फोन नंबर पर प्राप्त हुई। मालूम हो कि विष्णु कैवर्त जो धालभूमगढ़ प्रखंड के गोगलो ग्राम के निवासी हैं और काम के सिलसिले में हैदराबाद में काम करते हैं ,वहीं रहते हैं । वहां से शुक्रवार को उन्होंने आकर शाखा कार्यालय नरसिंहगढ़ में शाखा प्रबंधक के नाम एक आवेदन देकर अपने निकाो गए रकम को वापस अपने खाते में जमा करवाने का आवेदन दिया । आवेदन प्राप्त होने के बाद शाखा कार्यालय ने मुख्य कार्यालय कोलकाता को सूचना दी और कार्रवाई करने की मांग की । शाखा प्रबंधक ने कहां जाँच का विषय है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें