चाकुलिया: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सुदेश महतो को ज्ञापन सौंपा
चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल में आयोजित आजसू पार्टी के सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंतर जिला स्थानांतरण...
चाकुलिया: चाकुलिया के केदारनाथ झुनझुनवाला हाई स्कूल में आयोजित आजसू पार्टी के चूल्हा प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई ने संघ के अध्यक्ष मनींद्र नाथ टुडू के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अंतर जिला स्थानांतरण नियमावली को सरल करने की मांग की गई है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के सरकारी प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षक शिक्षण गांव का अंतर जिला स्थानांतरण प्रक्रिया जारी है। लगभग 1700 शिक्षक शिक्षिकाओं का अभी तक स्थानांतरण हो चुका है। परंतु कुछ जिलों में एक सामान्य परिस्थितियों में बहुत से शिक्षक शिक्षिकाओं का जिला में ही अस्वीकृत कर दिया गया। इससे शिक्षिक और शिक्षिकाएं अंतर जिला स्थानांतरण से वंचित हो गए। बहुत से शिक्षक और शिक्षिकाओं का सभी कुछ एक समान होते हुए भी पारंपरिक मैन्युअल अंतर जिला स्थानांतरण नहीं हो पाया है। इस पर विचार करने की जरूरत है। आरक्षण कोटी क्षेत्रीय भाषा एक नहीं होने के कारण पारंपरिक म्युचुअल अंतर जिला स्थानांतरण से वंचित हो जा रहे हैं। इस नियमावली में सरलीकरण करने से अधिक से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं का अंतर जिला स्थानांतरण हो जाएगा और किसी भी जिला में पद की समस्या नहीं रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।