गालूडीह से बड़शोल तक फ्लैग मार्च
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ गुरुवार को आहूत बंद से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। वहीं, विपक्षी दल भी बंद को सफल बनाने को अंदरखाने रणनीति तैयार कर रहे हैं। इधर, बुधवार शाम एसडीओ अरविंद लाल...
भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ गुरुवार को आहूत बंद से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। वहीं, विपक्षी दल भी बंद को सफल बनाने को अंदरखाने रणनीति तैयार कर रहे हैं। इधर, बुधवार शाम एसडीओ अरविंद लाल एवं एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने फोर्स के साथ एनएच-33 पर गालूडीह से बड़शोल तक फ्लैग मार्च किया।
स्कूल-दुकानें खुले रखने की अपील : फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने माइक से व्यवसायियों से अपनी दुकानें खुली रखने की अपील की। साथ ही स्कूल, कॉलेज, बैंक-डाकघरों को खुला रखने का आग्रह प्रशासन ने किया। एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जबरन बंद कराने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
फोर्स के साथ 20 मजिस्ट्रेट तैनात : बंद के दौरान समर्थकों से सख्ती से निपटने के लिए जिला पुलिस जवानों के अलावा सैप एवं रैप को तैनात किया गया है। जवानों को घाटशिला, गालूडीह, मुसाबनी, डुमरिया, जादूगोड़ा, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़, बड़शोल, चाकुलिया, श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों व विशेष रूप से चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया है। प्रत्येक पांच किमी पर एक दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुमंडल में कुल 20 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं।
दिक्कत हो तो 100 नंबर डायल करें : घाटशिला । बंद के मद्देनजर अनुमंडल कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है, जबकि सभी थानों को कैंप जेल बनाया गया है। एसडीओ ने कहा कि क्षेत्र में कहीं किसी तरह की घटना को बंद समर्थक अंजाम देने की कोशिश करेंगे तो कंट्रोल रूम को तुरंत जानकारी मिले, ऐसी व्यवस्था की गई है। कल बंद कराने सड़कों पर उतरने वालों को त्वरित कार्रवाई करते हुए हिरासत में लेकर कैंप जेल भेजा जाएगा। एसडीओ एवं एसडीपीओ ने आम लोगों की सुविधा के लिए 100 नंबर डायल करने को कहा है।
बंद समर्थक हुए भूमिगत नहीं निकला मशाल जुलूस : बंद बुलाने वाले विपक्षी दलों के ज्यादातर नेता एवं प्रमुख कार्यकर्ता बुधवार दोपहर से ही भूमिगत हो गये। शाम को कुछ नेताओं से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन, किसी ने नंबर स्विच ऑफ कर रखा था तो कोई नॉट रिचेबल था। हमेशा के विपरीत बुधवार शाम को मार्केट या होटलों में भी विपक्षी दलों के नेता नहीं दिखे। बता दें कि मंगलवार को बहरागोड़ा के विधायक सह झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा की थी कि बंद की पूर्व संध्या को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। लेकिन, प्रशासन का कड़ा रुख देख कहीं से जुलूस निकालने की सूचना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।