Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFire Incident at Musabani Bus Stand Causes Significant Damage to Mohammad Kamar s Shop

मुसाबनी बस स्टैंड में आग से जली मो कमर की दुकान

मुसाबनी बस स्टैंड में मोहम्मद कमर के दुकान में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे खिलौने, चॉकलेट बिस्किट और अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गई, जिससे 20 से 30 हज़ार रुपये की क्षति हुई। आग की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 28 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on

मुसाबनी बस स्टैंड में मोहम्मद कमर उर्फ फकरू के दुकान में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण उनके दुकान में रखा खिलौना, चॉकलेट बिस्किट सहित अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गया। इन्हें लगभग 20 से 30 हज़ार रुपये की क्षति हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। बादिया रोड में आभूषण दुकान की चौकीदारी कर रहे निजी सुरक्षा कर्मियों ने आग लगा देख मुसाबनी थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमज़ा को सूचित किया। थाना प्रभारी ने यूसीआईएल जादूगोड़ा से दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। जिससे कोई अनहोनी बड़ी घटना होने से बच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें