मुसाबनी बस स्टैंड में आग से जली मो कमर की दुकान
मुसाबनी बस स्टैंड में मोहम्मद कमर के दुकान में गुरुवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे खिलौने, चॉकलेट बिस्किट और अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गई, जिससे 20 से 30 हज़ार रुपये की क्षति हुई। आग की सूचना...
मुसाबनी बस स्टैंड में मोहम्मद कमर उर्फ फकरू के दुकान में गुरुवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण उनके दुकान में रखा खिलौना, चॉकलेट बिस्किट सहित अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गया। इन्हें लगभग 20 से 30 हज़ार रुपये की क्षति हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार देर रात लगभग 12 बजे शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। बादिया रोड में आभूषण दुकान की चौकीदारी कर रहे निजी सुरक्षा कर्मियों ने आग लगा देख मुसाबनी थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमज़ा को सूचित किया। थाना प्रभारी ने यूसीआईएल जादूगोड़ा से दमकल मंगवा कर आग पर काबू पाया। जिससे कोई अनहोनी बड़ी घटना होने से बच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।