सड़क पर पुआल की ढेर में अज्ञात तत्वों ने आग लगाई
चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत में चितालडांगा के पास अज्ञात तत्वों ने पुआल की ढेर में आग लगा दी, जिससे बिजली के केबल जल गए और बिजली बाधित हो गई। पंचायत के मुखिया ने बिजली विभाग को सूचित किया। बिजली...
चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत अंतर्गत चितालडांगा के पास सड़क पर रखी पुआल की ढेर में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। इसके कारण ऊपर से गुजर रहे बिजली के केबल जल गए। इससे बिजली बाधित हो गई है। घटना विगत रात्रि की है। पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी है। जानकारी के मुताबिक कई ग्रामीणों ने धान कटनी के बाद धान की फसल से धान को झाड़ा था। इसके बाद पुआल को सड़क पर छोड़ दिया। सड़क पर पुआल की ऊंची ढेर लग गयी। रात्रि में अज्ञात तत्वों ने पुआल की ढेर में आग लगा दी। इसके कारण आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। पुआल की ढेर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के केबल जल गए और बिजली बाधित हो गई। सूचना पाकर बिजली विभाग के मिस्त्री पहुंचे और जले हुए केबल को हटाकर दूसरा केबल लगाया। इसके बाद बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।