आरोपी उद्यान मित्र को हटाने का निर्णय
चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा निवासी उद्यान मित्र गुरुचरण हेंब्रम के घर से ग्रामीणों ने 100 किलोग्राम अदरक का बीज पकड़ा। यह बीज किसानों को मुफ्त में देने के लिए दिया गया था, लेकिन कालाबाजारी की जा रही...

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा निवासी उद्यान मित्र गुरुचरण हेंब्रम के घर से एक क्विंटल अदरक का बीज बाइक से ले जाते बहरागोड़ा के गुहियापाल के व्यापारी काली पद बेरा को ग्रामीणों ने चार अप्रैल को पकड़ा था। यह बीज किसानों को मुफ्त में देने के लिए उद्यान विभाग द्वारा उद्यान मित्र को दिया गया था। परंतु उसके द्वारा कालाबाजारी की जा रही थी। इस मसले पर रविवार को ग्राम प्रधान ईश्वर टुडू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक विशेष बैठक हुई। इस बैठक में ग्रामीणों ने इस विषय में विचार विमर्श किया। निर्णय लिया गया कि उद्यान मित्र गुरु चरण हेंब्रम उद्यान विभाग से मिले अदरक के बीज को ग्रामीणों के सामने लाभुक किसानों को बाटेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अदरक के बीज का उद्यान मित्र द्वारा कालाबाजारी करना गंभीर विषय है। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि दो माह बाद दोबारा से उद्यान मित्र का चयन किया जाएगा। इस बैठक में पंचायत के मुखिया दशरथ मुर्मू,बिराम मांडी, गंगा राम हांसदा, मनमोहन टुडू, रूपाई हांसदा, गुरुचरण हेंब्रम, देव नारायण हांसदा, रबिंद्र मांडी, शिव शंकर सोरेन, दशरथ हांसदा, शीनू हांसदा, रामदू मुर्मू, गुबाई हेंब्रम, सुकराम माहाली समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।