Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsElephants Cause Havoc in Chakulia in Search of Food Attacking Warehouses

हरिनिया में अनाज खाने के लिए हाथी ने एसएफसी गोदाम का शटर तोड़ा

चाकुलिया प्रखंड में हाथियों का उपद्रव जारी है। एफसीआई और एसएफसी के गोदामों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हाल ही में एक हाथी ने हरिनिया गांव के पास एसएफसी गोदाम का शटर तोड़ दिया, लेकिन अनाज नहीं खा पाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाThu, 20 Feb 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
हरिनिया में अनाज खाने के लिए हाथी ने एसएफसी गोदाम का शटर तोड़ा

चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड में भोजन की तलाश में हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। एफसीआई और एसएफसी के गोदाम हाथियों के निशाने पर हैं। हाथी गोदाम से अनाज खाने के लिए शटर तोड़ रहे हैं। विगत रात्रि एक हाथी ने जमुआ पंचायत के हरिनिया गांव के पास जंगल के किनारे स्थित एसएफसी गोदाम के शटर को तोड़ डाला। परंतु गोदाम में रखे अनाज को खाने में असफल रहा। यह गोदाम चाकुलिया के व्यवसायी गणेश प्रसाद रूंगटा की है। इस गोदाम को एसएफसी प्रबंधन ने अनाज रखने के लिए किराए पर ले रखा है। गणेश प्रसाद रूंगटा ने बताया कि विगत रात्रि एक हाथी ने गोदाम के एक शटर को तोड़ डाला। उन्होंने बताया कि पिछले कई माह के दौरान जंगली हाथियों ने अनाज खाने के लिए इस गोदाम पर कई बार हमला किया है। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एसएफसी के प्रभारी गोदाम व्यवस्थापक कृष्णा मुंडा ने बताया कि हाथियों द्वारा अनाज खाने के लिए बार-बार एसएफसी गोदाम पर हमला किया जा रहा है। इस दौरान हाथियों द्वारा भारी मात्रा में अनाज को खाकर और रौंद कर बर्बाद किया जा चुका है। इससे भारी नुकसान हो रहा है। अब तक कई बार हाथियों द्वारा तोड़े गए गोदाम के शटर और खिड़कियों की मरम्मत कराई जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें