चाकुलिया: एफसीआई गोदाम में हाथी ने चावल खाने के लिए ट्रक का तिरपाल फाड़ा, शटर तोड़ा
चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एफसीआई के गोदाम पर हाथियों ने लगातार हमला किया है। एक हाथी ने गोदाम का शटर तोड़कर चावल से भरे ट्रक की तिरपाल फाड़ दी। चालक की आवाज सुनकर हाथी को पटाखे फोड़कर...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्थित एफसीआई के गोदाम में अनाज खाने के लिए हाथी लगातार हमला कर रहे हैं। विगत रात करीब 1:00 बजे एक हाथी एफसीआई परिसर में घुस आया। हाथी ने एफसीआई के गोदाम नंबर एक के शटर को तोड़ डाला। इसके बाद हाथी ने चावल खाने के लिए एफसीआई परिसर में खड़े चावल से लोड एक ट्रक के तिरपाल को फाड़ डाला। आवाज सुनकर ट्रक के चालक जग गए। इसके बाद पटाखे फोड़ कर हाथी को एफसीआई परिसर से खदेड़ा। कई दिनों पूर्व हाथी द्वारा तोड़ी गई चहारदीवारी के रास्ते हाथी बाहर निकाला और हवाई पट्टी की ओर चला गया। विदित हो कि पिछले कई दिनों से हाथियों का उपद्रव बढ़ गया है। हाथियों ने अनाज खाने के लिए एफसीआई गोदाम पर कई बार हमला किया और तोड़फोड़ कर एफसीआई प्रबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है। एफसीआई प्रबंधन हाथियों के उपद्रव से परेशान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।