Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsElephant Rampage at FCI Warehouse in Chakulia Grain Destruction Reported
चाकुलिया: एफसीआई में हाथी ने उपद्रव मचाया, अनाज खाने के लिए पांच शटर तोड़ डाले
चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एफसीआई गोदाम में हाथी ने रात्रि में उपद्रव मचाया। हाथी ने अनाज खाने के लिए पांच शटर तोड़ डाले और चावल बर्बाद किया। एफसीआई के कर्मचारी के अनुसार, हाथी ने करीब...
Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 15 Jan 2025 12:45 PM
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बिजली सब स्टेशन के पास स्थित एफसीआई के गोदाम में विगत रात एक हाथी ने जमकर उपद्रव मचाया। हाथी ने एफसीआई परिसर में घुसकर अनाज खाने के लिए पांच शटर तोड़ डाले। हाथी ने शटर तोड़ कर चावल खाया और बर्बाद किया। एफसीआई के कर्मचारी पिंटू शर्मा ने बताया कि रात्रि में एक बजे एक हाथी एफसीआई परिसर में घुसा। इस हाथी ने शटर को तोड़ कर चावल खाया और बर्बाद किया। करीब दो घंटा उपद्रव मचाने के बाद हाथी हवाई पट्टी की ओर चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।