पचांडो गांव में बिजली पोल गिरने से मची अफरा-तफरी
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पचांडो गांव में रविवार सुबह दो जर्जर बिजली के पोल गिर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गिरने से प्रभात बारीक के घर को नुकसान हुआ और पूरे गांव में बिजली चली गई। ग्रामीणों को पानी...

बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहूलिया पंचायत अंतर्गत पचांडो गांव में रविवार की सुबह हल्की हवा चलने के कारण गांव के अंदर दो जर्जर बिजली के पोल गिर जाने से गांव में अफरा तफरी मच गई। जहां एक बिजली पोल प्रभात बारीक के घर ऊपर लगे टीना शेड में गिर गया तथा दूसरा बिजली पोल गांव के बीच सड़क में गिर पड़ा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली का पोल गिरने के समय सड़क पर कोई यातायात नहीं कर रहा था नहीं तो बड़ी हादसा घट सकता था। बताया गया की प्रभात बारीक के घर के ऊपर पोल गिरने से उनको हजारों रुपया का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया यह बिजली का पोल काफी वर्षों पुरानी है तथा जर्जर हो चूका था। इसी कारण दोनों पोल एक साथ गिर गया। सूचना पाकर जगन्नाथपुर पावर स्टेशन के लाइनमेन दिनेश घोष अपना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से पोल को सड़क से हटाया। बिजली विभाग द्वारा नया बिजली पोल लाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि नया पिलर सोमवार तक मिल जाएगा उसके बाद सुचारु रूप से बिजली बहाल कर दिया जाएगा। वहीं अचानक गांव में दो बिजली का पोल गिर जाने पर बिजली गायब हो जाने से सभी घरों में पानी की किल्लत हो गई। बिजली नहीं रहने के कारण घर में लगाई गई बोरिंग कोई काम का नहीं रहा। इसलिए ग्रामीणों को पानी के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने जैसे तैसे करके दूसरे टोला से पानी का इंतजाम करके अपना काम काज करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तत्काल नया बिजली का पोल लगा दिया जाए ताकि लोगों के घरों में बिजली सुचारू रूप से बहाल हो सके तथा गर्मी ओर अंधेरे से निजात मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।