चाकुलिया:अपने हक, अधिकार और सम्मान के लिए तीर धनुष छाप पर वोट दें: कल्पना सोरेन
चाकुलिया के कुचियाशोली में महागठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में कहा कि 13 नवंबर को झामुमो के तीर धनुष छाप पर वोट देकर समीर मोहंती को विजयी बनाएं। उन्होंने हेमंत...
चाकुलिया: चाकुलिया के कुचियाशोली स्थित मैदान में सोमवार को बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन ( झामुमो) प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में आयोजित चुनावी में कल्पना सोरेन ने कहा कि अपने हक, अधिकार और सम्मान के लिए 13 नवंबर को झामुमो के तीर धनुष छाप पर वोट देकर समीर मोहंती को विजयी बनाएं और हेमंत सरकार को दोबारा राज्य में लाएं।उन्होंने कहा कि 40 लाख लोगों को सर्वजन पेंशन, नौ लाख महिलाओं को सावित्री बाई फुले योजना और मईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की माता और बहनों को प्रतिमाह 1000 रूपए देने का काम किया। बिजली बिल माफ योजना से 37 लाख लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने खाने की वस्तुएं समेत अन्य जरूरतमंद वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर महंगाई को बढ़ाया है। इसके कारण महंगाई की बोझ तले गरीब ग्रामीण दबे हैं। जनता की इस बोझ को कम करने का काम हेमंत सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से नहीं बल्कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान से देश चलेगा। स्थानीय नीति झारखंड सरकार ने पारित किया है। इसे केन्द्र सरकार से भी पारित करवाने का काम झामुमो महागठबंधन दल की सरकार करेगी। राज्य में हेमंत सरकार बनी तो बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी। हेमंत ने राज्य में विकास की एक बड़ी लकीर खींची है। राज्य में दोबारा हेमंत सरकार बनी तो और भी मजबूत करेंगे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने सत्ता में आकर गांवों के विद्यालयों को बंद कराने का काम किया था। भाजपा जुमले बाजों की पार्टी है। ऐसी पार्टी के नेताओं के बहकावें में ना आएं और झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में वोट देकर जिताएं। मंच पर समीर महंती की पत्नी नैना मोहंती ने कल्पना सोरेन को गुलदस्ता देकर और अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया। मौके पर प्रत्याशी समीर मोहंती, आदित्य प्रधान,महावीर मुर्मू, सरोज महापात्रा, घनश्याम महतो, सुरेन्द्र नाथ हांसदा, शुभेंदु महतो, प्रो श्याम मुर्मू,डमन मांडी,धनंजय करुणामय,गोपन परिहारी, साहेबराम मांडी,शिवचरण हांसदा, बलराम महतो,बुबाई दास,राधानाथ मुर्मू, संजीव मांडी,मो गुलाब, मिन्हाज अख्तर, गौतम दास,राजा बारिक,मिठू हांसदा,कांग्रेस नेता अभय महंती,अनिल मिश्रा समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।