समान्य पर्यवेक्षक ने क्लस्टर का लिया जायजा
बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पीने के पानी, बिजली, शौचालय और रैंप जैसी सुविधाओं की जानकारी ली। मतदान पार्टी की समस्याओं को हल करने के लिए उचित...
बहरागोड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को समान्य पर्यवेक्षक रघुल के, बीडीओ सह एआरओ केशव भारती, लाइनिंग ऑफिसर राजकुमार महतो तथा कनीय अभियंता अभिजीत बेरा ने मध्य विद्यालय मटिहाना के क्लस्टर का निरीक्षण किया। समुचित विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड कर्मियों को बताया गया की पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था हो। तत्पश्चात जहां नेटवर्क इश्यू है, उक्त बूथ कदमडीहा और घागरा में जाकर जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, शेड, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, रैंप की जानकारी ली गई तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।