लंबित केस को जल्द निष्पादित करें : डीएसपी
गुरुवार को मुसाबनी नंबर एक के डीएसपी कार्यालय में अपराध गोष्ठी हुई, जिसमें डीएसपी संदीप भगत ने सभी थाना प्रभारी के साथ अपराध की समीक्षा की। पेंडिंग केस के निष्पादन और नए साल पर हुडदंगियों पर नजर रखने...
मुसाबनी नंबर एक स्थित डीएसपी कार्यालय में गुरुवार को अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता डीएसपी संदीप भगत ने की। इसमें इंस्पेक्टर सहित सभी थाना प्रभारी शामिल हुए। बैठक में डीएसपी द्वारा अपराध से संबंधित सभी विषयों की समीक्षा की गई। साथ ही, पेंडिंग केस को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के सभी वारंटी की जानकारी लिया और जल्द से जल्द इस मामले में तमिला करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सभी थाना प्रभारी को विशेष कर नए साल के आगमन पर हुडदंगियों के ऊपर नजर रखने का एवं पिकनिक स्पॉट के आसपास पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नव वर्ष आ रहा है इसको लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ेगी वहां भी विशेष सतर्कता बरती जाए। इस बैठक में इंस्पेक्टर संजय जनक मूर्ति, जादूगोड़ा इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद, मुसाबनी थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा, डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा, जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, कवाली थाना प्रभारी संजय पासवान शामिल थे। इस अवसर पर डीएसपी ऑफिस के रीडर मुन्ना सिंह रवि सिंह भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।