प्रखंड के छह क्वारेंटाइन सेंटर में बांटी गई दवा
घाटशिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफ़ेसर मित्रेश्वर एवं प्रोफेसर इंदल पासवान की ओर से शनिवार को प्रखंड के छह क्वारेंटाइन सेंटरों में 118 लोगों के बीच आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया...
घाटशिला कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफ़ेसर मित्रेश्वर एवं प्रोफेसर इंदल पासवान की ओर से शनिवार को प्रखंड के छह क्वारेंटाइन सेंटरों में 118 लोगों के बीच आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया गया। दवाइयों का वितरण जिला पार्षद आरती सामाद ने किया। प्रो. मित्रेश्वर ने प्रवासियों को कहा कि वे कोरोना की बीमारी के प्रति सचेत रहें। थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम 30 की दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है। इसे खाली पेट चार गोली तीन दिन लेना है। इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर शत्रुघ्न मध्य विद्यालय में 19, प्लस टू उच्च विद्यालय में 18, कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत भवन में 12, प्लस टू उच्च विद्यालय में 27, केजीबीवी में 40 एवं कोकपाड़ा पंचायत भवन में दो प्रवासियों के बीच दवा बांटी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।