यूसील द्वारा आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरुस्कृत
जादूगोड़ा के लुगु मुर्मू आवासीय विद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि यूसील के अधिकारी थे। प्रतियोगिता में रोशनी सोरेन ने पहला, सेराली सोरेन...
जादूगोड़ा। यूसील में सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर भाटिन गांव स्थित लुगु मुर्मू आवासीय विद्यालय में छात्रों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में यूसील के अधिकारी मनोज कुमार, तपधिर भट्टाचार्य, पंकज कुमार उपस्थित हुए। वही इस मौके पर अधिकारियों द्वारा इस ड्राइंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता के विजेताओं को परिष्कृत भी किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार रोशनी सोरेन, दृतया पुरुस्कार सेराली सोरेन एवं तृतीया पुरुस्कार सुकूरमुनी हेम्ब्रम का नाम शामिल है। जबकि दसवी तक विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर स्कूल के सचिव रामो राज सोरेन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।