डॉ. चौधरी बने सीसीडीसी, गुप्ता होंगे घाटशिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी को कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। उन्होंने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में कई विकास कार्य किए, जिसमें नैक से ए...

घाटशिला। घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी को कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के कोऑर्डिनेटर (सीसीडीसी) बनाने के बाद वरिष्ठ शिक्षक डॉ.पीके गुप्ता को यहां का प्रभार सौंपा जाएगा। मंगलवार को डॉ. चौधरी कार्यभार सौंपकर यहां से विरमित होंगे। मैथिली और हिन्दी के विशेषज्ञ डॉ. चौधरी ने 19 अप्रैल 2022 को प्राचार्य के पद पर योगदान दिया था। अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कॉलेज को न सिर्फ नैक से ए ग्रेड दिलवाया, बल्कि कई विकास कार्य किये। इनलमें भव्य मुख्य द्वार गर्ल्स कॉमन रूम के साथ कॉलेज में 50 केवी का ग्रिड कनेक्ट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट प्रमुख हैं। कॉलेज परिसर में 100 केवी के ट्रांसफार्मर के साथ रूसा के सहयोग से चार नये कक्ष का निर्माण भी चौधरी के कार्यकाल में कराया गया। जर्जर भवनों के जीर्णोद्धार के साथ 173 करोड़ के डीपीआर पर भी मुहर लगवाई। छात्राओं हेतु एनएसएस का अलग यूनिट के साथ झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय, रांची का स्टडी सेंटर भी चौधरी के कार्यकाल में भी खोला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।