Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDLAD nomination of fake teachers will be canceled

फर्जी शिक्षकों का डीएलएड नामांकन होगा रद्द : बीईईओ

सरकार द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण अनिवार्य किए जाने के बाद निजी स्कूलों के शिक्षकों को एनओएस द्वारा डीएलएड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य हो गया...

हिन्दुस्तान टीम घाटशिलाSat, 8 Dec 2018 05:16 PM
share Share
Follow Us on

सरकार द्वारा सभी प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण अनिवार्य किए जाने के बाद निजी स्कूलों के शिक्षकों को एनओएस द्वारा डीएलएड का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए वैसे सभी निजी स्कूलों के शिक्षकों को डीएलएड का प्रशिक्षण लेना होगा, अन्यथा वे शिक्षण कार्य से वंचित होंगे। यह जानकारी देते हुए बीईईओ जलेश्वर साह ने बताया कि डीईओ के निर्देश पर प्रखंड के 11 स्कूलों के 56 शिक्षकों के नामांकन की जांच की जाएगी। सभी अभिलेखों की जांच करने के बाद गलत पाए जाने पर उनका डीएलएड में नामांकन रद्द किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने राजीव गांधी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में स्कूल में निदेशक नहीं थे तथा प्राचार्य के पास कोई अभिलेख नहीं थे। यहां के 11 शिक्षक डीएलएड का प्रशक्षिण कर रहे हैं, जबकि 14 शिक्षक कार्यरत हैं। इनमें से कई शिक्षक घाटशिला कॉलेज के छात्र हैं तथा नियमित पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में वे डीएलएड का नामांकन कैसे करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वैसे सभी शिक्षकों का नामांकन रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी, जिन्होंने गलत तरीके से डीएलएड का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इसके अलावा उन्होंने मन्मथ दास सरस्वती शिशु मंदिर कोक पाड़ा, पतंजलि सरस्वती शिशु मंदिर कोकपडा, मोहलीसोल सरस्वती शिशु मंदिर का भी निरीक्षण किया। मोहलीशोल सरस्वती शिशु मंदिर का अपना भवन नहीं है तथा स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रखंड से 79 शिक्षकों ने डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इनमें से 56 शिक्षकों की जांच की जाएगी। जांच में सही नहीं पाए जाने पर उन्हें फर्जी माना जाएगा तथा उनका डी एल एड में नामांकन रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी । उन्होंने कहा कि बहुत से निजी स्कूल अपने शक्षिकों के अलावा भी बाहरी लोगों को पैसा लेकर स्कूल के नाम पर रज्ट्रिरेशन कराते हैं तथा उन्हें डी एल एड का प्रशक्षिण करवाने में सहयोग करते हैं । जो पूरी तरह गलत है इसकी जांच कर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें