Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDisability Camp Organized in Dhalbhumgarh with Community Health Center Support

दिव्यांगता शिविर में 145 ने कराया निबंधन

धालभूमगढ़ के पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत में एक दिवसीय दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 145 विकलांग लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। डॉक्टरों ने हड्डी, मानसिक रोग और आंखों की विकलांगता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 5 Feb 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगता शिविर में 145 ने कराया निबंधन

धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ प्रखंड के पावड़ा नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत एएनएम हॉस्टल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धालभूमगढ़ एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा समावेशी शिक्षक निखिल कुमार मंडल के सहयोग से एकदिवसीय दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उपायुक्त के आदेशानुसार सीएस के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न प्रकार के विकलांगों में कुल 145 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। उनमें हड्डी की विकलांगता की जांच डॉक्टर तपन कुमार मुर्मू ने की और 40 लोगों को चयनित किया। डॉ. दीपक कुमार गिरि एवं सुनीता हेंब्रम ने 26 मानसिक रोगियों की पहचान की। डॉ. रूपा इपिल एवं कांतो सोरेन ने आंख के 16 दिव्यांगों की पहचान के साथ प्रीति पांडे ने भी 16 ईएनटी की पहचान कर प्रमाण पत्र के लिए चयनित किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बबली कुमारी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी गोपीनाथ महाली, निरंजन महतो, अभय कुमार सिंह, गोपीनाथ दास, निशा कुमारी, सरिता बाडा, मनीषा मंडल, सुमिता करकेटा, चुनाराम मानना, विमल महतो, अमिया मंडल, पावड़ा नरसिंहगढ़ के मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा तथा पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय सहित वार्ड मेंबर प्रतिका धवल देव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।