शिल्पी महल में गंदा पानी की आपूर्ति से ग्रामीण परेशान
चाकुलिया नगर पंचायत के शिल्पी महल कॉलोनी में पिछले 5-6 दिनों से गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे निवासियों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जाड़े में भी जलस्तर गिरने से चिंता बढ़ गई...
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के शिल्पी महल कॉलोनी में नगर पंचायत के तहत स्थापित पांच नंबर पंप हाउस से क्षेत्र में विगत पांच-छह दिनों से गंदा पानी की आपूर्ति हो रही है। इससे कालोनी के निवासी पेयजल के लिए परेशानियां झेल रहे हैं। जाड़ा के मौसम में पंप हाउस के बोरिंग के जलस्तर का गिरना चिंता का कारण बन गया है। अभी यह हाल है तो जब भीषण गर्मी पड़ेगी तो क्या स्थिति होगी? विदित हो कि शिल्पी महल कॉलोनी के ग्रामीण पेयजल के लिएनगर पंचायत द्वारा जलापूर्ति पर निर्भर है। बोरिंग का जलस्तर गिरने के कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है। इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी है। पंप ऑपरेटर ने उन्हें जानकारी दी है कि पंप हाउस नंबर पांच से गंदा पानी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त पंप हाउस के पानी का स्तर नीचे जा चुका है। इससे गंदा पानी निकल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।